बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक्ट्रेस के घर में चोरी का मामला सामने आया है. खबर है कि पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के मुंबई के खार स्थित आवास से लगभग एक लाख रुपए कीमत की हीरे का नेकलेस, 35,000 हजार रुपए कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

खबरों की माने तो यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 37 साल के समीर अंसारी के रुप में हुई है. बता दें पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार वाले घर में रहता है और एक्ट्रेस कभी-कभी खार के घर में भी रुकती हैं. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के घर ही पर था. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के घर के कीमती सामान की चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

अनमोल के दुबई से लौटने पर हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के बेटे अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटे जिसके बाद इस पूरी चोरी का खुलासा किया गया. घर पर मौजुद कैश और कीमती सामान न मिलने पर उन्होंने इस बारे में अपनी मां से बात की. हाउस हेल्पर से भी बात किया. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

चोरी की जानकारी मिलने पर पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के मैनेजर संदेश चौधरी ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद सभी पेंटरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ में समीर अंसारी ने कुबूल किया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.