बॉलीवुड में ‘बिजली’ के नाम से मशहूर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) के पुणे स्थित फार्म हाउस में चोरी का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस के पुणे के मावल स्थित उनके फार्महाउस में चोरी हो गई है, चोरों ने पूरे फार्महाउस में जमकर उत्पात मचाया है. शिकायत के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई हैं. खबरों की मानें तो संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) जब चार महीने बाद अपने फार्महाउस गईं, तब उन्हें पता चला की ऐसा कुछ हो गया है.

संगीता बिजलानी ने क्या बताया?

पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने कहा- ‘फार्म हाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी. एक टीवी सेट गायब था, बिस्तर, रेफ्रिजरेटर, सीसीटीवी कैमरे सहित कई सामान टूटे और गायब थे.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल को शिकायत में कहा, ‘मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्महाउस नहीं जा पाई थीं. आज मैं अपनी दो हाउसहेल्प के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही मुझे यह देखकर झटका लगा कि मेन गेट टूटा हुआ था. जब हम अंदर गए तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टीवी सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था. ऊपरी मंजिल पूरी तरह बिखरी हुई थी, सभी बिस्तर टूटे हुए थे और इसके साथ ही कई कीमती सामान भी चोरी हुआ है और साथ ही खराब कर दिया गया है.’

इस घटना पर पुलिस का बयान

बता दें कि इस मामले में लोनावला पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिनेश तायडे ने को बताया कि जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है. नुकसान और चोरी की जांच पूरी होने के बाद हम केस दर्ज करेंगे.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

संगीता बिजलानी का करियर

वर्कफ्रंट की बात करें तो संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने साल 1980 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद साल 1988 में फिल्म ‘कातिल’ से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी दोस्ती की भी काफी चर्चा होती थी. उन्हें अक्सर सलमान खान के पारिवारिक समारोह में देखा जाता है.