शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जिस कंपनी में काम करता था वहीं पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी फैजान और अनुराग से करीब 4 लाख 54 हजार रुपए जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी पहले भी कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है
गीत अपार्टमेन्ट लाल लाजपत राय कालोनी पंजाबी बाग ने बताया कि अभिरूचि परिसर में यति ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से होल सेल का काम करता हूं। 9 फरवरी को रात 9 बजे शेखर ने राजेश को कलेक्शन का पैसा लाकर दिया था। जिसे राजेश ने आलमारी में रखा। 10 फरवरी को रात 3.45 बजे मेरे मैनेजर राजेश नागर ने मुझे फोन पर बताया कि गोदाम के ताले टूटे है। मैं गोदाम पहुंचा तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा और कलेक्शन का पैसा नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर आलमारी में रखा पैसा कोई चोर रात एक से 03.45 बजे के बीच चोरी करके ले गया। पुलिस ने धारा 457, 308 भादवि का पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।
10 फरवरी पुलिस को सूचना मिली कि अभिरुचि परिसर के पास दीवार की आड़ में दो लडके आपस में पैसों का बंटवारा कर रहे है। वहां पहुंचने पर लडके भागने लगे जिन्हें पकड लिया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अनुराग सन्दरे पुत्र अशोक कुमार उम्र 20 साल दुर्गा मंदिर के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग, दूसरा फैजान खान पुत्र शफीक 18 साल नेहरु नगर झुग्गीन थाना पिपलानी भोपाल की तलाशी में फैजान के पास थैली से कुल 2,24,950 रुपये तथा अनुराग से कुल 2,24,500/ रुपये रखे मिले। पुलिस ने कुल नगद से 449450 रुपये एवं CCTV की DVR, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, बाइक जब्त किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक