हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने घर और दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. पड़ोसियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

मामला बीरगांव के मेटल पार्क रोड वार्ड नंबर 9 का है. यहां एक युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद पिछले 10-12 दिन से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं मां-पिता और भाई को आडवाणी स्कूल में क्वारंटीन किया गया है.

खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के घर चोरी की वारदात हुई है. रात 11 बजे तक वहां सबकुछ ठीक था लेकिन सुबह घर का ताला टूटा हुआ मिला.जिसके बाद आस पड़ोस के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घर से कितने का माल पार हुआ है इसका आंकलन अभी नही हुआ है, क्योंकि युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके माता पिता और भाई को आडवाणी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनके वहां से आने के बाद ही घर से क्या क्या समान चोरी हुआ है इसका आंकलन हो पायेगा.