जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पथर्री में आज तड़के सुबह अज्ञात चोरों ने स्कूल के चैनल गेट को तोड़कर मध्यान्ह भोजन का चावल पार कर दिए. स्कूल परिसर में चोरी की घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. नियमित दिनचर्या अनुसार स्कूली बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो चैनल गेट में बकायदा ताला जड़ा हुआ था और गेट नीचे से आधा खुला हुआ था. मामले की जानकारी बच्चों ने शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हेमू राम साहू को दी.

हेमू साहू ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल का गेट खोलने पर पता चला कि मध्यान्ह भोजन के लिए रखा 4 कट्टे चावल में से 3 कट्टा चोर उड़ा ले गए हैं. वहीं स्कूल की आलमारी खुली मिली व दस्तावेज बिखरे मिले. बाहर निकलने पर स्कूल परिसर में बने किचन शेड का भी ताला टूटा मिला. हालांकि समान वही रखी मिली.

चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पोषण सोनकर संकुल समन्वयक को दी. संकुल समन्वयक ने तत्काल मौके पर पहुंचे, वहीं स्कूल में पदस्थ तीनों शिक्षक स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर नहीं पहुचे थे. स्कूल ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे काफी देर तक बारिश में भीगते रहे. ग्रामीणों ने संकुल समन्वयक की उपस्थिति में स्कूल खोलकर बारिश में भीग रहे बच्चो को स्कूल अंदर भेजा. देर में बकायदा कार से पहुंचे ज्ञानेंद्र चंद्राकर प्रभारी प्रधान पाठक ने देर से स्कूल आने की बात पर उन्होंने आनन फानन में बारिश होने का हवाला दे दिया, जबकि स्वयं चमचमाती कार में स्कूल पहुंचे थे. वहीं तकरीबन सवा 10 बजे लीलाधर निषाद शिक्षक स्कूल पहुंचे तो शिक्षक परमेशर साहू घंटेभर लेट से पहुंचे.

लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर होगी कार्यवाही: बीईओ

गांव के घनी आबादी से दूर संचालित स्कूल में शैक्षणिक सत्र के शुरुआती दौर में जिम्मेदार शिक्षकों की लापरवाही से कभी भी एक बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है. इसके पहले भी स्कूल में एक बार चोरी की वारदात हो चुकी है. इस पूरे मामले में फिंगेश्वर बीईओ रामेंद्र जोशी ने कहा कि 16 जून को शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने को लेकर प्रायमरी व मिडिल स्कूल के प्राधानपाठकों की बैठक लेकर निर्धारित समय में स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद अगर शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती गई है तो प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही की जाएगी.