हेमंत शर्मा, इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा मंदिर से 7 जनवरी को हुई घंटा चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से घंटा, शेषनाग और पीतल के बर्तन चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी प्रदीप कमकर शराब पीने का आदी
जानकारी के मुताबिक, 7 जनवरी को विश्वकर्मा मंदिर से चोरी की शिकायत सामने आई थी। जांच के दौरान सामने आया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक युवक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर हीरानगर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी प्रदीप कमकर शराब पीने का आदी है और उसके खिलाफ पहले से ही चोरी और मारपीट जैसी धाराओं में 10 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
एनिमल लवर महिला पर अश्लील कमेंट: पड़ोसी बोला- ‘तुम्हारी टांगे सेक्सी है’ छूने की भी कोशिश, विरोध
सिर्फ मंदिरों को बनाता था निशाना
आरोपी का तरीका खास तौर पर मंदिरों को निशाना बनाना है। वह अधिकतर सोनी समाज के मंदिरों में चोरी कर वहां रखा सामान और दान पेटी उड़ा लेता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने विश्वकर्मा मंदिर से घंटा, शेषनाग और पीतल के बर्तन चोरी किए थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने इससे पहले और किन-किन मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। हीरानगर पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


