शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकानों में लाखों की चोरी हुई है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक 1 के दो मकान में चोरी की घटना हुई है. एक मकानों नगदी रकम, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर की चोरी, जबकि दूसरे मकान में नगदी और अहम दस्तावेज की चोरी हुई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया है. डॉग स्कॉड की टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक 1 के दो मकानों का ताला एक साथ तोड़ा गया है. बिल्डिंग के पहली मंजिल के मकान नंबर 03 का ताला तोड़कर लगभग 5 हजार नगदी रकम समेत एटीएम कार्ड चोरी किया गया. साथ ही पांचवी मंजिल के मकान नंबर 13 से नगदी, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवर चोरी हुआ है. जिसमें कान के झुमके, 3 अंगूठी, पायल और बच्चों के सोने की चूड़ी शामिल है. जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की घटना दोपहर 12:30 से 12:40 के बीच की है.
रास्ते में मिला घर से चोरी हुआ पर्स
मकान नंबर 13 से हुए चोरी में महिला का पर्स वीआईपी क्लब के रास्ते की तरफ फेंका गया था. जिसे राहगीर ने देखकर उसमें रखें पहचान पत्र के माध्यम से कुछ घंटों बाद कॉलोनी लेकर पहुंचा था. सीसीटीवी फुटेज में पीछे तरफ की दीवार से एक अज्ञात व्यक्ति अंदर आता नजर आ रहा है.
डॉग स्कॉड की स्पेशल टीम भी कर रही जांच
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है. शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. डॉग स्कॉड की स्पेशल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इस पूरे मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक