चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में साफ सफाई के बहाने चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। राउ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फरियादी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि चोरी की यह घटना घर में साफ सफाई के दौरान हुई थी। पुलिस ने चोरी के माल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जोन- एक के एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि राउ थाना क्षेत्र के रॉयल बंगलों में रहने वाली महिला फरियादी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। फरयादी महिला का नाम स्मिता सिंह निवासी श्री कृष्णा रॉयल बंगलो है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपने घर की साफ सफाई के लिए बाहर से कुछ मजदूर बुलाए थे। इसी दौरान उनके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गई थी। पुलिस ने सफाई करने वाले बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने इस मामले में लकी पिता राजेश निवासी रेत मंडी, सन्नी उर्फ राज निवासी मंडी, रवि थापा और रमेश को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सोने के जेवर बरामद किया है। बरामद जेवरात की कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक