शिवम मिश्रा, रायपुर. तेलीबांधा इलाके के जलविहार कॉलोनी में एक घर से बीती रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी देवार डेरा का रहने वाला है. नाबालिग ने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने छत के रास्ते जलविहार कॉलोनी निवासी अमित शर्मा के घर में घुसकर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात पार किए थे. चोरी के समय घर के सदस्य सो रहे थे. घर के सदस्यों ने अलमारी खुला ही छोड़ दिया था, जहां से आरोपियों ने जेवर चोरी कर भाग निकले. पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिग आरोपी से 25 लाख कीमती री का मशरुका बरामद कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठीक एक महीने पहले प्रार्थी के घर पर सांप घूस आया था, जिसे देवार डेरा के नाबालिग ने बाहर निकाला था. इसके बाद से पिछले 1 माह से नाबालिग उसके घर की रेकी कर रहा था और कल रात मौका देखकर घर पर धावा बोल दिया. नाबालिग को घर के एक-एक जगह की जानकारी हो चुकी थी. इसके चलते वह अपने साथी के साथ छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम ले उड़े थे, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
एक अन्य साथ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात वारदात की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद तत्काल तेलीबांधा थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की पता तलाश में जुट गई थी. पुलिस टीम ने कुछ घंटों के भीतर ही नाबालिग को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया. साथ ही अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है. नाबालिग पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में सजा काट चुका है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ विधि के साथ संघर्षरत बालक ही पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक