एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना के धरनावदा थाना अंतर्गत मां भगवती पेट्रोल पंप से लाखों रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना को पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक लोधा ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। चोरी के बाद मैनेजर ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।
दरअसल, 18 दिसंबर 2024 को पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक लोधा ने धरनावदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात बदमाशों ने 17-18 दिसंबर की रात पेट्रोल पंप के ऑफिस की अलमारी का ताला तोड़कर 1,98,000 रुपए चोरी कर लिए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।
एसआईटी और साइबर सेल और तकनीकी संसाधनों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया। जांच के दौरान शक की सुई फरियादी दीपक लोधा की ओर घूमी। पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो साथियों, देवेन्द्र लोधा और प्रीतम लोधा, के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 1.91 लाख रुपए नकद, घटना में उपयोग की गई बजाज डिस्कवर बाइक, एक कुल्हाड़ी और एक सरिया बरामद किया। पुलिस ने इन पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक