वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. पुलिस ने चोरी के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. FIR में बताई गई थी हजारों की चोरी, लेकिन चोर पकडे गए तो 41 लाख रुपये पुलिस के हाथ लगा है. दरअसल, दिनदहाड़े सूने मकान में रविवार को 20 हजार रुपए और ज्वेलरी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ.
आरोपियों ने ठेकेदार की बहन के घर को निशाना बनाया गया था. वारदात में शामिल एक महिला और 6 युवक समेत 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. चोरी की घटना में बरामद 41 लाख रुपये आखिर है किसका. इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के अभिषेक नगर फेस 1 में रहने वाली सरोजनी साहू गृहिणी हैं. उन्होंने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि रविवार की सुबह वे अपने परिवार के साथ वाटरपार्क गई थी. कुछ ही देर बाद उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है. वे तुरंत परिवार के साथ वापस घर लौटी. वापस आने पर घर का ताला टूटा मिला और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
घर से नगदी रकम 20 हजार रुपए व सोने के कुछ जेवर गायब थे. इस मामले की एसीसीयू की टीम ने जांच की तो उनके हाथ कुछ दूसरी कहानी लगी है. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो एक संदेही हाथ लगा. पूछताछ करने पर उससे चोरी के लाखों का सामान और नगदी मिला, जिसे देख पुलिस भी हड़बड़ा गई.
पूछताछ करने पर उसके दो अन्य साथी का भी पता चला, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उनसे भी लाखों के माल का पता चला, जो उसी घर से चोरी किए थे. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को बड़े मात्रा में चोरी हुआ सामान मिला है, जबकि प्रार्थी ने केवल 20 हजार नगद व दो सोने की चेन चोरी की रिपोर्ट लिखवाया था. लाखों में सामान और नगदी मिलने पर प्रार्थी व अन्य लोग पुलिस पर भी दबाब बनाने की कोशिश में लगे रहे, ताकि पुलिस केवल चोरी हुए सामान की ही रिकवरी करे, शेष माल को नजरअंदाज कर दे, लेकिन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस गंभीरता बरत रही है.