कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल के घर हुई लाखों की चोरी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से 8 लाख कीमत के सोने के जेवरात और चांदी के बर्तन बरामद किए है. पूर्व में 26 मार्च को मामले में तीन आरोपियों से 10 लाख कीमत का माल बरामद किया था. पुलिस आरोपी से चोरी सहित अन्य अपराधों को लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना विश्वविद्यालय के अंतर्गत नकबजनी मामले में फरार शातिर चोर आंतरी थाना के गांव खैरवाया में छिपा हुआ है. सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जहां फरार शातिर चोर बन्नी बाथम के घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गये शातिर चोर की निशादेही पर उसके घर पर रखी लोहे की पेटी से चोरी का माल मशरूका बरामद कर लिया गया.

मध्यप्रदेश में अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित: कल सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद, बीजेपी प्रदेश के सभी बूथ पर करेगी कार्यक्रम

चोर के पास से सोने की 04 चैन, एक सोने का कड़ा, प्लेटिनम का एक नेकलेस, एक सोने का टूटा हुआ नेकलेस, चांदी के 06 गिलास, चार थाली, चांदी के 02 शोपीस और अन्य ज्वेलरी कुल 8 लाख रूपये कीमत का माल जब्त किया गया है. शातिर चोर बन्नी बाथम के तीन साथियों को पुलिस टीम ने 10 लाख रूपये के माल के साथ बीती 26 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था.

MP में बदमाशों के हौसले बुलंदः पत्रकार पर जानलेवा हमला, परिवार के सदस्यों की भी बेहरमी से पिटाई, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, मामला दर्ज

गौरतलब है कि बीती 15 मार्च 2023 को फरियादी रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिटायर्ड कर्नल ने बताया था कि 13 और 14 मार्च की दरमियानी रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनके घर में रखे 18 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए मुख्य आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है. उम्मीद है कि कुछ और वारदातों का आरोपी से खुलासा हो सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus