सत्यपाल राजपूत, रायपुर. माना कैंप के डूमरतराई स्थित विदेशी शराब दुकान में हुए लाखों के चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि आरोपी सचिन नेताम एवं लखन नेताम दोनों सगे भाई है. दोनों शातिर चोर है, जो पूर्व में रायपुर सहित कई जिलों में नकबजनी व चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों कई बार जेल जा चुके हैं.

आरोपियों ने माना कैम्प के डूमरतराई स्थित विदेशी शराब दुकान में 2 फरवरी की दरम्यानी रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शराब बिक्री की 27 लाख 70 हजार रुपए को ऑकर सहित चोरी कर लिए थे. घटना स्थल से थोड़ी दूरी में लॉकर को तोड़कर नगदी रकम निकालकर फरार हो गए थे. जांच के दौरान घटना स्थल से थोड़ी दूरी में टूटे लॉकर मिला था.

आरोपियों से चोरी की नगदी 12 लाख 75 हजार रुपए एवं चोरी के पैसों से खरीदी गई लगभग 2 दो लाख रुपए की सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गए है.

घटना के बाद आरोपी लखन नेताम चिरमिरी एवं आरोपी उमेश नेताम चकरभाठा फरार हो गए थे. आरोपियों ने नकबजनी की घटना को बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिये थे. आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों से शेष रकम के संबंध में पूछताछ कर की जाएगी. आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पूछताछ व पतासाजी की जा रही है.