वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों को मिलने वाले चावल की चोरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो परिवहन वाहन से चावल चोरी की जा रहा रही है. जो वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. इस घटना ने जिले में खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वायरल वीडियो बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बेलमुंडी के पास की बताई जा रही है.
गरीबों को मिलने वाली चावल की इस तरह से चोरी के वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक नुकीली पाइप के जरिये बोरी से PDS के चावल को परिवहन वाहन से चोरी किया जा रहा है.
इस तरह की चोरी पर निगरानी नहीं होने से इसका खामियाजा राशन दुकान सचालकों को भुगतना पड़ता है. क्योंकि इस तरह से चोरी होने के बाद जब दुकान सचालकों तक चावल पहुंचता है और अगर वे वजन नहीं करवाते तो राशन वितरण में जो शोर्तज आती है उसकी वसूली शासन राशन दुकान सचालकों से ही करती है.
देखें PDS चावल चोरी का वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक