हेमंत शर्मा, रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में लोड लोहा समेत ट्रक चोरी करने वाले आरोपी और खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक विधानसभा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में बरामद किया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 नग एमएस इंगार्ड लोहा कीमती 25 हजार रुपए जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411, 34 भादवि का अपराध किया गया है.
रंजन कुमार सिंह ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 9406 में कैलाश कास्टिंग सिलतरा से एम एस इंगार्ड लोहा लोड कर रावाभाठा खमतराई लेकर आया और ट्रक को माल सहित अभिलाषा रोलिंग मील के सामने खड़ी कर दिया था. 2 दिसंबर को सुबह आकर देखा तो ट्रक नहीं था, कोई अज्ञात चोर खड़े ट्रक में लोड एम एस इंगार्ड लोहा को ट्रक सहित चोरी कर ले गया था.
इस रिपोर्ट के बाद सायबर सेल की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया. घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया. साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित किया गया.
इसी दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा बजरंग चौैक रावाभाठा निवासी राकेश यादव उर्फ गोलू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया. इस पूछताछ में आरोपी ने ट्रक में लोड एम एस इंगार्ड लोहा चोरी करने की घटना को स्वीकार किया.
आरोपी ने बताया कि वह ट्रक एवं उसमें लोड एम एस इंगार्ड लोहा को ट्रक सहित चोरी कर ले जा रहा था, तभी रास्ते में डीजल खत्म हो गया. इससे वह ट्रक को थाना विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 पर खड़ी कर दिया तथा ट्रक में लोड 6 नग एम एस इंगार्ड लोहा को चोरी कर ले जाकर विधानसभा के कबाड़ी राजा कुमार साह के पास बेच दिया. पुलिस ने आरोपी राजा कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 6 नग एम एस इंगार्ड लोहा कीमती 25 हजार बरामद किया गया. आरोपी राकेश यादव उर्फ गोलू शातिर चोर है जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है तथा आरोपी कुछ दिनों तक फरार होकर नागपुर में छिपा था.