जशपुर. थाना तपकरा, फरसाबहार और कुनकुरी क्षेत्र में हुई चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओडिशा में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने झारसुगड़ा से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में 4 चोरी का खुलासा हुआ है.
इन प्रकरणों की जांच और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग और पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही थी. ओडिशा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया गया. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे ओडिशा के ग्राम लुलकीडीह में भी लगातार चोरियां होने से ओडिशा पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. इसी दौरान तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि थाना कुनकुरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केराडीह के रहने वाला रजा खान, जो पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है, वर्तमान में बड़गांव में रहता है. बीच-बीच में छत्तीसगढ़ की ओर आता है. इस सूचना पर पुलिस ने ओडिशा पुलिस से संपर्क स्थापित कर उनकी मदद से आरोपी को झारसुगुड़ा से हिरासत में लिया.
पूछताछ में उसके द्वारा थाना तपकरा के घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया गया. आरोपी ने फरसाबहार थाना में पिछले दिनों एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी चोरी करना स्वीकार किया. इसके अलावा कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक घर की अलमारी तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया. साथ ही कुनकुरी में एक खेत में चोरी करना स्वीकार किया.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड जब्त किया है. मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. जिसमें एक टीम झारखंड रवाना हुई है. आरोपी सिबटेन रजा खान पहले भी लूट और चोरियों के कई प्रकरणों में शामिल रहा है और जेल जा चुका है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा हर्षवर्धन चौरासे, जयनंदन मार्बल, मोहन बंजारे, राजेश कुजूर, आर संतु राम यादव, आरक्षक नंदलाल यादव, अमित त्रिपाठी, राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इन मामलों का हुआ खुलासा
थाना तपकरा में दर्ज अपराध क्रमांक 73/23, थाना फरसाबहार में दर्ज अपराध क्रमांक 34/23, कुनकुरी थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 54/23 और 59/23 के तहत विवेचना की जा रही थी. जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.