झारखंड के रांची में एक मोबाइल शॉप पर चोरों ने धावा बोलते हुए 28 आईफोन चुरा लिए. कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित इस दुकान से चोरी की गई iphone की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों ने पहले दुकान की रेकी की और फिर योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया.

क्यों 15 अगस्त के दिन दिल्ली के लोग उड़ाते हैं पतंग, जानें आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी

दुकान के मालिक राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की रात जब वह अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर लौटे, तब चोरों के एक गिरोह ने दुकान का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 30 लाख रुपए के मोबाइल फोन और अन्य सामान की चोरी कर ली. इस घटना को छह चोरों ने अंजाम दिया है, जिसके बाद राहुल कुमार शुक्ला ने रांची के कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई है.

30 लाख के 28 iPhone चोरी

दुकान के संचालक ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर एक स्थान से कटा हुआ था और ताला भी टूटा हुआ था. जब वह अंदर गए, तो पाया कि काउंटर पर रखे 28 मोबाइल फोन, जिनमें आईफोन भी शामिल थे, गायब थे. इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए के आसपास है.

पीएम मोदी ने छोटी बच्चियों संग मनाया रक्षाबंधनः सीएम योगी, राहुल गांधी से लेकर मुख्तार नकवी तक… इस तरह राजनेताओं ने मनाई राखी, दिल छू लेंगी तस्वीरें

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है, और अन्य तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए 30 लाख रुपये की मोबाइल चोरी में शामिल आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली में बड़ा हादसा; 7 लोगों की मौत, भारी बारिश की वजह से 100 फीट लंबी समाधि स्थल की दीवार गिरने से सभी की दबकर हुई मौत

पहले ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी चोरी

राजधानी रांची में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात से कुछ महीने पहले, ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर स्थित जय हिंद ज्वेलर्स की दुकान में चार अपराधियों ने सोने की अंगूठी खरीदने का बहाना बनाकर हथियार के बल पर लगभग 12 लाख रुपये के गहनों की लूट की थी.