अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है। एक बार एक ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है। जहां SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लाखों की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे जेवरात व नगदी चुरा ली। बताया जा रहा है कि, फरियादी रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदार को लेने गया था।

नाबालिग को लेकर भागा युवकः हिंदू जागरण मंच ने लगाया लव जिहाद का आरोप, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुलिस जांच में जुटी

मामला बुढार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है। जहां घर के दूसरे कमरे में परिवार के सदस्य मौजूद थे, तभी चोर दबे पांव एक कमरे में घुसा। फिर वहां रखी पेटी को लेकर बाहर ले गया। इतना बड़ी ही चालाकी से पेटी में रखे नगद रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी।

नौकरी दो नशा नहीं…’, यूथ कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, मितेंद्र सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना 

बताया न रहा है कि, श्रवण भट्ट के घर यह चोरी की वारदात हुई। श्रवण भट्ट कलरी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। जानकारी के अनुसार घटना के समय घर के सभी लोग दूसरे कमरे में मौजूद थे। वहीं एक सदस्य रेलवे स्टेशन अपने रिश्तेदार को लेने गया था। उसने बाहर से घर का दरवाजे पर कुंडी लगा कर बंद कर दिया था। इसी दौरान चोरों ने मौका का फायदा उठा कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H