हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में लूटपाट और चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया सोना-चांदी के जेवर बरामद किए। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

5-8वीं वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी: 24 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ गजनी और कृष्णाराम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 8 फरवरी 2025 को फरियादिया रूबी राठौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि रात करीब 2:15 बजे जब वह छत पर सो रही थी, तभी बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कुछ समय बाद जब वह नीचे आई, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला और घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब थी।

EXCLUSIVE: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी, जमानत पर रिहा कथित संत आसाराम बापू ने दिया प्रवचन, Video

चोरी के मामले में विजय नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होने की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनका एक संगठित गिरोह भी हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H