नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना को हीरे की खान कहा जाता है. यहां पर कब किसकी किस्मत का ताला खुल जाए. इसके बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. यहां पर रातों रात लोग लखपति और करोड़पति बनते देखे जा सकते हैं. पन्ना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर एक किसान को उसके खेत से 6.47 कैरेट का उत्तम किस्म का हीरा मिला है. जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं : मदद की दरकार-इनकी भी सुनो सरकार: कोरोना ने छीना मां-बाप का साया, दाने-दाने को मोहताज हुए 5 मासूम, घर-घर भीख मांगकर पेट पाल रहे ये बच्चे

दरअसल, मामला जिले जरुआपुर का है. जहां खुद के खेत में खदान लगाए किसान को 6.47 कैरेट का उज्ज्वल किस्म हीरा मिला है. जिससे किसान की किस्मत रातोंरात बदल गई और किसान एवं उसके साथी लखपति बन गए.

इसे भी पढे़ं : BJP की बैठक में नेताओं को CM ने दी नसीहत, कहा- स्वागत और सत्कार के चक्कर में मूल काम न भूलें

बता दें कि इसके पहले भी जिले में एक किसान को 7.44 और 2.50 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिल चुका है. इसके अलावा कृष्णा कल्याणपुर इलाके में खुदाई के दौरान यहां पर एक किसान को उसके खेत से 14.98 कैरेट का हीरा मिला था. इस हीरे की नीलामी 60.60 लाख रुपये में हुई थी.

इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल