स्पोर्ट्स डेस्क- जब से एम एस धोनी ने संन्यास का ऐलान किया है, उसके बाद से एम एस धोनी को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, उसमें से उनके कुछ फैंस औऱ क्रिकेट के दिग्गज इस बात के भी पक्षधर हैं कि एम एस धोनी जैसे महान खिलाड़ी को एक फेयरवेल मैच जरूर मिलना चाहिए और उन्हें सम्मान पूर्वक अलग ही अंदाज में विदाई मैच के साथ विदा करना चाहिए।

उनके फैंस उन्हें एक आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में फिर से एक्शन मूवमेंट में देखना चाहते हैं। और इस बात को लेकर अब बीसीसीआई भी तैयार है, और आईपीएल के बाद कोई फैसला ले सकती है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल अभी तो कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है, हो सकता है कि आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है, क्योंकि एम एस धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, और वो इस सम्मान के हकदार हैं, हम हमेशा उनके लिए एक फेयरवेल मैच चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग खिलाड़ी हैं, जब उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया तो किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था।

ये पूंछे जाने पर कि क्या धोनी ने अब तक इस बारे में कुछ भी कहा है तो बीसीसीआई के अधिकारियों ने इसका जवाब देते हुए कहा नहीं, लेकिन निश्चित रूप से हम आईपीएल के दौरान उनसे बात करेंगे, और मैच या सीरीज के बारे में उनकी राय लेने के लिए ये सही जगह भी होगी।

खैर उनके लिए एक उचित सम्मान समारोह होगा, चाहे वो इस पर सहमत हों या न हों, उन्हें सम्मानित करना हमारे लिए सम्मान की बात होगी।

गौरतलब है कि एम एस धोनी  ने 15 अगस्त के ऐतिहासिक दिन ऐतिहासिक फैसला लिया और इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया, और हर किसी को चौका दिया, एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई इतिहास बनाए हैं, टीम इंडिया को  एम एस धोनी ने कई सफलताएं दिलाई हैं जो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं, और उस सुखद पल को लोज आज भी याद करते हैं, एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी उंचाइयों को छुआ है।