दिल्ली. भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 में एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है. इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड भारत में IPL 2022 टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं.
इसे भी पढ़ें – जन्नत 2 की एक्ट्रेस Esha Gupta को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी …
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और IPL 2022 के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा, “बीसीसीआई सभी विकल्प तलाश रहा है जिसमें विदेशी IPL 2022 भी शामिल है. लेकिन ध्यान निश्चित रूप से भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है, जिसपर बोर्ड जल्द ही फैसला करेगा.”
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना की, इस खिलाड़ी के आगे नहीं खेलने की आशंका …
बता दें कि 2020 का टूर्नामेंट पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था. जबकि 2021 का आईपीएल शुरू में भारत में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल को पूरा किया गया. हाल ही में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी सहित सभी आगामी घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक