साहिबाबाद. रैपिडएक्स स्टेशन से मोदीनगर नार्थ तक पहली सेमी स्पीड नमो भारत रेल का दायरा बढ़ने के बावजूद यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही है. रविवार को 72 सीट वाले स्टैंडर्ड कोच में पांच से सात यात्री मिले. वहीं, 62 सीट के प्रीमियम कोच में एक भी यात्री नजर नहीं आया. इस दौरान यात्रियों ने रेल को देरी से चलाने पर भी नाराजगी जाहिर की.

अब नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बाद मोदीनगर नार्थ तक चलती है. रविवार को नमो भारत रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही. स्टैंडर्ड कोच में यात्रियों की संख्या न के बराबर थी. साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 90 रुपये तय किया गया है. ऐसे में तमाम यात्रियों ने किराये की इस दर को अधिक बताया है. यात्री महेश ने बताया कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का किराया भी ज्यादा है. सराय काले खां से मेरठ तक पूरा संचालन हो जाए तो यात्री बढ़े. इनके अलावा कोच में सफर कर रहे राकेश ने बताया कि अभी नमो भारत ट्रेन विस्तार कर रही है. मोदीनगर नार्थ तक सफर करने के बाद ऑटो या बस से दोबारा सवारी करनी पड़ती है. रैपिडएक्स से निकलकर परेशानी का सामना करना होता है. आरआरटीएस के प्रवक्ता का कहना है कि नमो भारत ट्रेन का विस्तार होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी है. जल्द ही पूरी लेन का विस्तार कर यात्रियों को मेरठ तक सफर कराया जाएगा.