अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले के डेहरी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा ‘माई बहन मान योजना’ के तहत सभी महिलाओं को ढाई हजार प्रति माह रुपए देने के घोषणा के मामले में कहा है कि इस घोषणा से राष्ट्रीय जनता दल 2025 में पुन सत्ता में वापस आ जाएगी. प्रति माह ढाई हजार रुपया सभी महिलाओं को दिए जाने से उन्हें अपने घर के रसोई चलाने में काफी सहूलियत होगी. इतना ही नहीं, बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी काफी आसानी होगी. 

‘नौकरी देने का रास्ता साफ कर दिया’

आगे उन्होंने कहा कि जब पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने यह घोषणा किया कि वे 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे, तो यही नीतीश कुमार कहा करते थे कि पैसा अपने बाप के यहां से लाएगा, लेकिन जैसे ही तेजस्वी यादव सत्ता में आए, उन्होंने 10 लाख नौकरी देने का रास्ता साफ कर दिया. इसलिए आज इच्छा शक्ति की आवश्यकता है और तेजस्वी ने यह करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि जो 90% बहुजन के लोग हैं, उन्हें समझना होगा कि कौन उनके अपने हैं तथा कौन उनको हक दिलाने का काम करेगा? 

‘समाजवादी और अंबेडकरवादी हो जाते हैं’

वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ज्योतिबा फुले पर गोबर और पत्थर फेंकवाया, उन्हीं लोगों ने मंडल कमीशन का विरोध किया. जगदेव प्रसाद की हत्या करवाई, कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी को भद्दी-भद्दी गालियां दी. आज उस 90% बहुजन को यह सोचना होगा कि उसके अधिकारों की बात कौन कर रहा है? उन्होंने नीतीश कुमार का चुटकी लेते हुए कहा कि जब-जब नीतीश तेजस्वी के साथ आते हैं, तो वे समाजवादी और अंबेडकरवादी हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क हादसे में इकलौते बेटे को खोने का गम सहन नहीं कर सके पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत