दुर्ग. प्रदेश के शासकीय लिपिक वर्गीय कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन की ओर आगे बढ़ गए है. चार स्तरीय वेतनमान को लेकर राज्य शासन के अस्पष्ट आदेश से नाराज़ कर्मचारियों ने 1 सितंबर को मुख्यमंत्री के निवास जिला में सपरिवार महारैली निकालने और मांग पूरा नहीं होने पर 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है.

यह निर्णय आज दुर्ग में संपन्न लिपिक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि राज्य शासन के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने के लिए स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री के द्वारा चार स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की गई, जबकि शासन ने तीन स्तरीय वेतनमान देने का आदेश जारी किया है. उसमें भी कई शर्ते रखी गई है. इससे बहुत कम कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. शासन के इस आदेश से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्यक्त है.