नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल प्रबंधन को यह धमकी ई-मेल के जरिए मिल है. बम की धमकी मिलने के बाद से स्कूल में हड़कंप की स्थिति है. डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
दिल्ली में मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां एम्बुलेंस और दिल्ली पुलिस के कमांडो जवान पहुंच गए है. इसके अलावा, बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह किसी की शरारत लग रही है. हालांकि, बच्चे सुरक्षित हैऔर किसी भी तरह से कोई पैनिक नहीं है.
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि डीपीएस को ई-मेल के जरिए मिली धमकी किसी की शरारत है. स्कूल में सभी छात्र सुरक्षित है और पैनिक की स्थिति नहीं है. स्कूल प्रशासन से सतर्क रहने को कहा गया है. मौके पर दिल्ली पुलिसकर्मी सहित फायर टेंडर भी मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने आठ बजकर 10 मिनट पर 100 पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
इसी महीने दिल्ली के इंडियन स्कूल को भी मिली थी धमकी
इससे पहले 12 अप्रैल को दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे स्कूल परिसर में छानबीन भी की, लेकिन उन्हें परिसर से कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने स्कूल प्रशासन को मिले ईमेल को कोरी धमकी करार दिया था.
हालांकि अच्छी खबर ये थी कि स्कूल में बम की धमकी झूठी निकली. जब पुलिस और बम स्क्वाड द्वारा स्कूल की अच्छे से जांच की गई तो पाया गया कि ऐसा कुछ नहीं है. वहीं, अब एक बार फिर इस तरह के मामले के सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों में डर बैठ गया है.