रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सर्दी-खाँसी और बुखार की वजह से जोगी को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने निमोनिया के हल्के लक्षण की पुष्टि की है. साथ ही अजीत जोगी को दो दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह भी दी है.

बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ता देख जोगी के परिजन उन्हें दिल्ली ले जाना चाह रहे थे. लेकिन उनकी स्थिति सही नहीं थी. इस वजह से उन्हें दिल्ली नहीं ले जाया गया है. फिलहाल अजीत जोगी को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टर ने अजीत जोगी को रेस्ट करने की सलाह दी है.

जेसीसीजे प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया है कि अजीत जोगी की अचानक तबीयत खराब हो गई है. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि डॉक्टर ने दो दिन रेस्ट करने की सलाह दी है. लेकिन यह अजीत जोगी के उपर निर्भर करता है कि वो दो दिन घर में आराम करना चाहते हैं या अस्पताल में.