स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, और पारी के अंतर से जीत दर्ज की.
मैच के बाद कप्तान कोहली काफी खुश नजर आए, और उन्होंने मैच के बाद खुलकर बात की, विराट कोहली ने पुणे टेस्ट मैच में शानदार नाबाद 254 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
विराट कोहली ने कहा कि मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूं, जहां मैं अपने खेल और टीम के लिए स्कोर करने से काफी खुश हूं, टीम को हमेशा मजबूत करना मेरा टारगेट है, अपने दोहरे शतक को लेकर विराट कोहली ने कहा कप्तान के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है मेरी मानसिकता हमेशा टीम के लिए बड़ा स्कोर करने की होती है, मुझे लगता है कि जब आप अपने बजाय टीम के बारे में सोचते हैं तो आप पर से दबाव हट जाता है.
पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त पहले ही हासिल कर ली है, और अब सीरीज को लेकर कप्तान कोहली ने साफ कर दिया है कि वो सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे. आखिरी मुकाबले में भी आराम करने की किसी भी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है.