प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन के हर स्टॉल में आपको ठेपला मिल जाएगा. लेकिन इसे खाने से पहले जरा आप भी सावधान हो जाएं. कही ऐसा न हो कि इसे खाने के बाद आप बीमार हो जाएं.
ऐसा इसलिए क्योंकि इस ठेपले की रेलवे अधिकारियों ने न कभी क्वालिटी चैक की है और न ही ये रायपुर रेलवे स्टेशन में बिकने के लिए अधिकृत है. लेकिन रेलवे अधिकारियों से साठ-गाठ के बाद ये खेल निरंतर जारी है. इतना ही नहीं ये ठेपले रायपुर रेलवे स्टेशन में 2-2 दिन पुराने यात्रियों को बेचे जा रहे है.
लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में सामने आया कि प्लेटफार्म नंबर 2-3 में मौजूद स्टॉल नंबर बी-6 में ये ठेपले मौजूद थे जो दो दिन पुराने है. हालांकि ये ठेपले जहां से बनकर आते है वो पूरे रेलवे स्टेशन में मौजूद स्टॉल में बेचते है. जबकि उसे यहां ठेपले बेचने की कोई भी अनुमति नहीं है. लेकिन रेलवे अधिकारियों के संरक्षण में ये पूरा खेल वर्षों से जारी है और जब कभी कोई रेलवे का उच्च अधिकारी निरीक्षण के लिए यहां पहुंचता है तो इसे हटा दिया जाता है और उसके बाद ये खेल फिर शुरू हो जाता है.
इसकी एमआरपी की बात की जाए तो इसे यात्रियों को 30 रूपए में बेचा जाता है.