रायपुर। पिछले एक माह से देश लॉक डाउन है. लॉक डाउन में घर में रहने की वजह से लोगों को अनेकों तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग चिड़चिड़े हो गए हैं तो कुछ लोग इस दौरान कई तरह की फोबिया का भी शिकार हो गए हैं वहीं जिम इत्यादि बंद होने की वजह से कई अपनी फिटनेस को लेकर भी परेशान हैं.
लोगों को आ रही इन समस्याओं को दूर करने के लिए हुए जांजगीर-चांपा की एसपी पारुल माथुर एक नई पहल करने जा रही हैं. वे फेसबुक लाइव के माध्यम से फिटनेस क्लासेस और योगा शुरु करने जा रही हैं. जो कि 27 अप्रैल से 3 मई तक किया जाएगा. जिसमें सुबह 9 बजे से फिटनेस क्लासेस और शाम 6ः30 बजे से योगा क्लासेस के माध्यम से लोगों को शारीरिक और मानसिक रुप से फिट रहना सिखाया जाएगा.