ललित ठाकुर, राजनांदगांव. जिले के डोंगरगांव आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे और पालक बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और टीचर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बच्चों और पालकों ने कहा कि उनके स्कूल में इंग्लिश का टीचर नहीं है और एक टीचर का ट्रांसफर हो गया है। इसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जल्द स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
शिक्षा के गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर कई योजनाएं संचालित कर रही है। वहीं डोंगरगढ़ के आत्मानंद स्कूल में इंग्लिश के शिक्षक नहीं है। यही वजह है कि जिले के डोंगरगांव के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के बच्चे आज स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा।


बच्चों का कहना है कि उनके स्कूल में शिक्षकों की कमी है। स्कूल तो इंग्लिश मीडियम का है लेकिन अधिकतर टीचर हिंदी मीडियम से हैं, जिसके कारण उनको पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके स्कूल में इंग्लिश की शिक्षिका डॉक्टर माधुरी एंथोनी का संलग्नीकरण के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छुरिया में पदस्थ किया गया है, जिसकी वजह से स्कूल में इंग्लिश मीडियम के शिक्षक की कमी हो गई है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों के ऊपर आपस में लड़ाई झगड़ा करने का भी आरोप लगाया है।
स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक की मांग को लेकर पालक भी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। उनका कहना है कि बिना कोई नोटिस जारी किए स्कूल के एकमात्र इंग्लिश मीडियम की शिक्षिका डॉक्टर माधुरी एंथोनी का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छुरिया इग्नाईट में एक तरफा संलग्नीकरण कर दिया गया है। इसके चलते स्कूल में शिक्षक की कमी हो गई है। पहले भी स्कूल में इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों की कमी थी। इसकी शिकायत पिछले 3 सालों से शिक्षा विभाग को करते आ रहे हैं, बावजूद आज तक उसका कोई हल नहीं किया गया। पालकों ने कहा कि शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में बच्चे कैसे अपना भविष्य बनाएंगे। उनकी मांग है कि इंग्लिश मीडियम की शिक्षिका को वापस डोंगरगढ़ भेजा जाए और साइंस और मैथ्स के टीचर इंग्लिश मीडियम की भी जल्द जिला प्रशासन स्कूल में उपलब्ध कराएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें