दीवाली का त्योहार हफ्ता भर से भी ज्यादा चलता है. एक दूसरे से मिलने मिलाने का सिलसिला लगातार होता है, जिसके चलते सभी के घर आने-जाने में खूब मीठा और स्नैक्स खाना भी होता है. ऐसे में हम डाइटिंग और जिम सब भूल जाते हैं और याद रहता है तो बस मिठाइयां और पकवान खाना. लेकिन इन लजीज पकवानों से शरीर में टॉक्सिंस जम जाते हैं. इससे पेट में दर्द, फोड़े-फुंसी निकलना और तबीयत बिगड़ने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में टॉक्सिंस हटाने के लिए कुछ ड्रिंक्स पिए जा सकते हैं. इन ड्रिंक्स (Detox Drinks) को घर पर तैयार करना बेहद आसान है और इनसे शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और मेटाबॉलिज्म बेहतर करने वाले गुण भी मिल जाते हैं।जानिए कैसे तैयार की जा सकती हैं ये डिटॉक्स ड्रिंक्स.
हल्दी के पानी
हल्दी पानी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है और शरीर से टॉक्सिंस निकल जाते हैं. हल्दी का पानी बनाने के लिए एक गिलास पानी लें और इसे उबालने के लिए रख दें।इसके बाद इसमें नींबू के टुकड़े और थोड़ा अदरक डाल दें. अब आधा चम्मच हल्दी डालें और इस पानी को पकाएं. जब हल्दी का पानी पक जाए तो इसे छानकर निकाल लें. बस तैयार है आपका डिटॉक्स वॉटर.
नींबू पानी
घरों में आमतौर पर नींबू का पानी बनाकर पिया ही जाता है. त्योहारों के बाद नींबू पानी पीने के अपने ही अलग फायदे हैं. यह पेट फूलने और एसिडिटी जैसी दिक्कतों को दूर रखता है और शरीर को डिटॉक्स करने में भी कारगर है. एक गिलास पानी में नींबू का रस, चीनी और नमक डालकर मिलाएं. इस पानी को सुबह और शाम पिया जा सकता है.
अदरक का पानी
अदरक का एक छोटा टुकड़ा लें और से एक गिलास पानी में नमक और शहद के साथ पका लें. इस पानी को ठंडा भी पिया जा सकता है और चाय की तरह गर्म-गर्म भी पी सकते हैं. शरीर को इस पानी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं और शरीर डिटॉक्स होने में मदद मिलती है. पेट में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में भी इस पानी के फायदे दिखते हैं.
नारियल पानी
नारियल के पानी में नींबू का रस मिलाकर पिया जा सकता है। इस पानी को सादा भी पी सकते हैं लेकिन नींबू डालकर पीने पर यह शरीर को डिटॉक्स करने में बेहतर असर दिखाता है। नारियल पानी पेट की सेहत अच्छा रखता है और यह वजन कम करने में भी सहायक है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक