Bihar Weather: बिहार में मौसम का नया रूप देखने को मिल रहा है. जनवरी में कड़ाके की ठंड की कमी बनी रही. तापमान लगातार अपने सामान्य से अधिक बना रहा. पिछले 5 साल की तुलना में जनवरी और फरवरी का तापमान इस साल सबसे अधिक रहा. अब तो मार्च में ही लोगों को हिट वेव का भी सामना करना पड़ेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार इस महीने मध्य में बिहार के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलने की संभावना है. इस महीने बारिश की भी संभावना है.

हवाओं का प्रभाव 

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और पूर्वोत्तर असम के आस पास चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. इसके प्रभाव में मौसम में हल्की हलचल बनी हुई है. फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार कल से अगले एक सप्ताह तक सिर्फ तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. फिलहाल, इस हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है.

मार्च में पड़ेगी गर्मी


निदेशक के अनुसार प्री मॉनसून सीजन एक्टिव हो गया है. इस महीने मध्य तक गरज चमक के साथ तेज बारिश और ठनका गिरने की कोई संभावना नहीं है. मार्च में दक्षिण बिहार के बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो दिनों तक हीट वेब चलने की संभावना है. हीट वेव के कारण अप्रैल में भी सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी. मई में झारखंड से सटे इलाकों में बारिश और ठनका गिरने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने पार्टी का बताया प्लान, कहा- ‘परिक्रमा करने वाले को कांग्रेस नहीं देगी टिकट’