सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लालबर्रा (बालाघाट) एवं कुसमी (सीधी) में पुल टूटने को लेकर सरकार को घेरा हैं। उन्होंने बिहार से इसकी तुलना करते हुए कहा कि बिहार एवं मध्यप्रदेश में पुल टूटने की प्रतियोगिता चल रही है। 50 फीसदी कमीशन की पोल पहली बारिश में खुल गई है। 

संसद में ‘जाति’ पर जंग: जीतू पटवारी का BJP पर निशाना, कहा- अनुराग ठाकुर ने भाजपा की सोच को देश के सामने रखा

पूर्व पीसीसी चीफ व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एमपी सरकार को जमकर घेरा हैं। पुल टूटने को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बिहार एवं मध्यप्रदेश में पुल टूटने की प्रतियोगिता चल रही है, कभी बिहार में पुल टूटते है और कभी मप्र में टूटते है।

इंदौर नगर निगम बजट सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच सदन में पास हुआ 8200 करोड़ का बजट

मप्र में 50 फीसदी कमीशन के खेल की पोल पहली ही बारिश में खुल रही है। बैरसिया में एक हफ्ते में सड़क हाथ से उखड़ने लगी थी, तो बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल बह गया और वहीं सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल (अप्रोच रोड़) 4 महीने में बह गया है।

व​न कर्मचारियों का मनोबल गिरा, वे डरे हुए हैं: PCCF ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, राज्य शासन को लिखा पत्र

अरुण यादव ने इससे पहले राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में करोड़ों की लागत से बनी सड़क को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा था- मप्र में सड़कों के हालात । यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है । क्या यह मोदी जी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ?  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m