नई दिल्ली. Apple iPhone 13 Pro पर भारी डिस्काउंट चल रहा है. इसे खरीदने के लिए आपके पास HDFC Bank Credit Card होना चाहिए. इधर Apple का iPhone 14 लॉन्च होने वाला है उधर पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 Pro पर Apple प्रीमियम रिसेलर 20 हजार रुपये की पेशकश कर रहा है.
बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 Pro के 128GB वेरिएंट को आप 99,900 में ले सकते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर में HDFC Bank Credit Card और Debit Card पर 3000 रुपए का Cashback और Exchange Offer शामिल है.
Mobile Exchange Offer
iPhone के किसी भी पुराने फोन से जिसकी कंडीशन अच्छी हो उससे एक्सचेंज कर सकते है, इसके साथ ही डिसंकाउंट कैलकुलेट किया गया है. हालांकि एक्सचेंज वैल्यू सब फोन के लिए अलग-अलग है. लेकिन किसी भी फोन पर आपको मिलने वाली अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू 17000 रुपये है.
इसे भी देखे – WhatsApp Feature: 3 नए अपडेट के साथ हैरान कर देने वाला फीचर
जहां तक iPhone 14 के इंतजार की बात है तो जान लें कि यह सितंबर में लॉन्च होगा और यह काफी महंगा होगा क्योंकि Apple ने नया हार्डवेयर जोड़ा है जिससे कीमतों में काफी इजाफा होगा.
iPhone 13 Mini
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए iPhone 13 Mini में 5.40 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है. प्रोसेसर के लिए इस iPhone में Apple A 15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है.
सेल्फी के लिए इस आईफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कलर ऑप्शन के लिए यह आईफोन RED, Starlight, Midnight, Blue और Pink में उपलब्ध है. स्टोरेज के लिए यह आईफोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. सेंसर के बात करें तो इस आईफोन में फेस आईडी, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें