बिलासपुर। नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के चलाए जा रहे निजात अभियान से अपराधों में लगातार कमी हो रही है. पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को लेकर आंकड़ा भी जारी किया है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, सात महीने में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 11 फीसदी की कमी आई है.

पराधिक घटना जैसे, मारपीट में 11%, हत्या के प्रयास में 70 %, हत्या में 33 %, चाकूबाजी में 75 प्रतिशत, छेड़छाड़ में 36 फीसदी और चोरी में 18% की कमी आई है. एनडीपीएस और आबकारी में ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 3114 प्रकरणों में 3257 व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं. जिसमे गैर-जमानतीय प्रकरणों में 475 आरोपी जेल गए. जन सहयोग से 2533 जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए हैं.

देखिए आंकड़ों का लिस्ट

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें