Samsung ने अपने आकर्षक 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. Galaxy A34 5G पर कंपनी कई हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये स्मार्टफोन प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ आएगा. इसमें आपको फ्लैगशिप डिजाइन और बेहतरीन फोटोग्राफी दोनों ही फीचर्स मिलेंगे. Galaxy A34 5G में यूजर्स को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, IP67 रेटिंग, 4 एंड्रॉयड OS का अपग्रेड और 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. आइए जानते हैं सैमसंग के इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
इतना मिलेगा डिस्काउंट
इस फोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देना शुरू किया है. इस नए डिस्काउंट के बाद फोन का पहला वेरिएंट 27,499 रुपये की जगह सिर्फ 24,499 रुपये में मिल जाएगा, जिसमें यूज़र्स को 8GB+128GB वाला वेरिएंट मिलेगा.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB वाला है, जिसे डिस्काउंट के बाद 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB वाला है, जिसमें 22,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. सैमसंग के इस फोन को यूज़र्स सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, अमेज़न इंडिया, और फ्लिकार्ट के शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए नई कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि सैमसंग के इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस फोन की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये थी. कंपनी ने इस फोन को लाइट ग्रीन, ब्लैक, लाइट वॉलेट, और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत कम करने से पता चलता है कि सैमसंग जल्द ही इस फोन के अपग्रेड वर्ज़न यानी Samsung Galaxy A35 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है.
Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स
सैमसंग का ये फोन 6.6-inch के Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल लॉन्च मिलेगा. Samsung Galaxy A34 को कंपनी ने MediaTek Dimensity 1080 के साथ लॉन्च किया था. इसमें आपको 8GB RAM मिलता है. ये स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक