अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा बिजनेस किया जाए, तो आप Soy Sauce का बिजनेस में उतर सकते हैं. इस बिजनेस को 6.65 लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है. ऐसे में आप इस कारोबार में उतरकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

अपनी सेहत के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता से फूड सेक्टर में कमाई के नए मौके बने हैं. लोग नए आइडिया (Business Idea) के साथ बिजनेस शुरू कर कमाई कर रहे हैं. Soy Sauce का उपयोग आज के समय में अनेक डिशो में किया जा रहा है. चाहे चाइनीज, नूडल, पास्ता या फिर कोई अन्य प्रकार की चटनी सभी में सोया सॉस का यूज किया जाता है और इसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. Read More – Adipurush : Trailer लॉन्च से पहले साथ नजर आए Prabhas-Kriti Sanon, फिर से रिलेशनशिप की खबरों ने पकड़ा तुल …

6.65 लाख में शुरू हो जाएगा Soy Sauce का बिजनेस

का बिजनेस शुरू करने के लिए 6,65,000 रुपए की जरूरत होगी. इसमें 180000 रुपए 150 वर्ग फुट वर्कशेड बनाने पर खर्च होंगे. वहीं इक्विपमेंट खरीदने पर 155000 रुपए खर्च होंगे. कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर 335000 रुपए हुआ. इसके अलावा बिजनेस को चलाने के लिए 330000 रुपए की जरूरत होगी. Read More – Tea Lovers : अगर आप भी घर में पीना चाहते हैं टेस्टी चाय, तो ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल, यहां जानें बनाने का सही तरीका …

कितनी हो सकती है कमाई

100 फीसदी क्षमता के साथ अगर बिजनेस को चलाया जाए तो सालाना 2400000 रुपए की सेल होगी. ग्रॉस सरप्लस 3851000 रुपए और अनुमाति नेट सरप्लस 361000 रुपए होगी. यानी हर महीने कम से कम 30000 रुपए की कमाई होगी. यह आंकड़े सांकेतिक हैं और अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं. अगर बिल्डिंग पर निवेश को किराये में ट्रांसफर किया जाए तो प्रोजेक्ट कॉस्ट कम हो जाएगी और मुनाफा बढ़ा जाएगा.