
Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों शुष्क है, लेकिन दिन से लेकर रात तक सतही हवा की रफ्तार तेज होने से मौसम सुहाना बन गया है. शाम होते ही तेज हवा से हल्की गुलाबी ठंड महसूस हो रही है. इस वजह से लोगों का मन तरो ताजा हो जा रहा है. आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार ऐसे ही बनी रहेगी. दोपहर के समय इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.
तापमान में गिरावट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. साथ ही सतही हवा की रफ्तार बढ़ने वाली है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें, तो पाकिस्तान के आसपास वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर पूर्व असम में एक चक्रवातीय परिसंचरण भी बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 09 मार्च से एक्टिव होगा.
बारिश की संभावना
इन सभी एक्टिव मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से अगले 2-3 दिनों में राज्य के पश्चिमी भाग और आसपास के जिलों में दोपहर से शाम तक सतही हवा की गति 10-20 किमी प्रति घंटे और झोंकों के साथ 30 किमी प्रति घंटे तक की गति से पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. इस वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का पूर्वानुमान है. 08 और 09 मार्च को राज्य के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें