शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल 2023 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. एमपी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने की गृह विभाग को खुफिया रिपोर्ट मिली है. प्रदेश में शांति भंग करने वाला गिरोह सक्रिय है. जिसे देखते हुए गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश जारी किए हैं. New Year में प्रदेश में अशांति फैलाने के वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाए.
गृह विभाग में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और एसपी को आदेश जारी कर सख्ती और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 1 जनवरी से 31 मार्च तक विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ एनएसए के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों को जिला बदर किया जाएगा. गृह विभाग का आदेश राज्य पत्र में भी जारी हुआ है.
प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय सीमाओं के भीतर पुलिस सतर्क रहे. जिससे कोई भी बदमाशी या आतंक न फैला सके. क्योंकि नए साल के जश्न में वैसे भी सभी डूबे रहते हैं. जिसका शांति भंग करने वाले अपराधी फायदा उठा सकते हैं. इसलिए सभी कलेक्टर और एसपी को गृह विभाग ने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
गृह विभाग की एडवाइजरी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. जो इस तरह के मंसूबे रखते हैं उनको कुचलना जरूरी है. मामा का बुलडोजर चल ही रहा है. सतर्कता बरतना जरूरी है. इसलिए सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक