Bihar Weather: पिछले कई दिनों से बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ था. साथ ही तेज हवा भी चल रही थी, लेकिन प्री मानसून के सीजन में ज्यादा दिनों तक मौसम शुष्क रहना नहीं चाहिए. इसलिए अब बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 08 मार्च और 09 को बिहार के 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के 06 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा का भी असर देखने को मिलेगा. इसको देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तापमान में होगी गिरावट 

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार पूर्वोत्तर असम और उसके आस पास के क्षेत्रों में बने चक्रवातीय परिसंचरण का हल्का असर बिहार के मौसम पर भी देखने को मिला रहा है. इसके अलावा 09 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के आसमान में आंशिक बादल छाने, ठंडी हवाएं चलने और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका असर 09 मार्च के बाद देखने को मिलेगा.

हल्की बारिश की संभावना


08 और 09 मार्च के दौरान सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका, और जमुई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन 12 जिलों में से किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के किसानों का घी और मिठाई अब जाएगा विदेश, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे इसकी शुरुआत