Bihar Weather: पूरे दिन चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बिहार के अधिकांश जिलों के लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन शाम होते ही आसमान से राहत बरसने लगी. तेज और ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली. शाम से ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. तकरीबन 12 बजे से 3 बजे के बीच राजधानी पटना में भी रेड अलर्ट के दायरे में मूसलाधार बारिश, तेज गरज चमक और जोरदार आंधी देखने को मिली.

बारिश का अलर्ट

सिर्फ पटना ही नहीं, बीती रात बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर, लखीसराय, औरंगाबाद, खगड़िया, मधुबनी और नालंदा में भी मूसलाधार बारिश की गतिविधियां दर्ज हुई. इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है. सुबह के समय आंशिक बादल छाया हुआ है और ठंडी हवा चल रही है. मौसम विभाग ने आज उत्तर पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बारिश जबकि शेष जिलों में हॉट डे रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. लेकिन आज भी बारिश की स्थिति कई जिलों में देखने को मिलने वाली है.

आज का मौसम 

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल में बारिश की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा शेष सभी जिलों में हॉट डे और उमस भरी गर्मी बनी रहने की संभावना है. रात में बारिश होने और अचानक मौसम में बदलाव होने की वजह से आसमान में आंशिक बादल दिखाई दे रहे हैं. तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. आज भी कई जिलों में बारिश होने की स्थिति बन रही है. दिन का तापमान 35°C से 40°C के बीच बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज राजद कार्यालय में पार्टी प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का होगा प्रेस कांफ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…