कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान कल भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. कल विपक्ष के सदस्य काले कपड़े में आए थे. सदन में विपक्षी विधायकों ने कुर्सी टेबल तक उछाली थी. बेल में जाकर हंगामा किया, नारेबाजी की और मार्शल से धक्का-मुक्की भी किया था. 

विधानसभा में हुआ हंगामा 

आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. विपक्ष सरकार को बढ़ते अपराध से लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की सदन के अंदर चर्चा करवाने की मांग कर रहा है. साथ ही विपक्ष का कहना है कि बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल रोका जाए. इस मुद्दे को लेकर ही कल बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. 

कल ये विधेयक हुए पास 

हंगामा के बावजूद सदन की कार्यवाही रुक-रुक कर चली और कल बिहार हिंदू धार्मिक न्यास विधायक 2025, बिहार मॉल एवं सेवा कर विधायक 2025, बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2025, बिहार विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त विधायक 2025, बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक के साथ-साथ बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक 2025 की सदन के अंदर पारित किया गया. अब देखना यह है कि आज विपक्ष का रवैया कैसा रहता है और कौन-कौन से विधेयक सरकार सदन के अंदर पास करवाती है.

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में जल्द शुरू होगी झमाझम बारिश, इस दिन से बदलेगा आपके जिले का मौसम