नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कप्तानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई और कोहली के बीच का विवाद अब तुल पकड़ रहा है. वनडे कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने बयान दिया कि वह वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, साथ ही टी-20 कप्तानी को लेकर भी विराट ने बयान दिया. कोहली के बयान पर मचे घमासान पर अब BCCI का जवाब आया है.
बता दें कि BCCI सूत्रों ने कहा कि विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी. विराट कोहली ने जब टी-20 कप्तानी खुद ही छोड़ दी, तब व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था.
मिली जानकारी के अनुसार BCCI के सूत्रों का कहना है कि हमने विराट कोहली से सितंबर में बात की थी और उन्हें टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने कहा था. साथ ही विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, तब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर जानकारी दी थी.