पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस और रेजेडेंशियल स्कूलों में दाखिले को लेकर मारामारी चल रही है. यहां 20 हजार सीटों के लिए 10 गुणा ज्यादा आवेदन किए गए हैं. यहां 1 सीट के लिए करीब 10 दावेदार हैं. पंजाब सरकार ने कहा कि ये शिक्षा क्रांति की जीत है. इस स्कूल में 20 हजार सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए हैं. यहां के इंट्रेंस में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी है.
इसकी प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की जानी है. पंजाब सरकार के स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) और रेजिडेंशियल स्कूल्स फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स (RSMS) में प्रवेश के लिए इन प्रतिष्ठित संस्थानों में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो लगभग 20,000 उपलब्ध सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. उपलब्ध सीटों की तुलना में इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण होने को पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अभिभावकों और स्टूडेंट्स के भरोसे को बताया है.
राज्य में इस समय 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 10 रेजिडेंशियल स्कूल हैं. यहां शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 9वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 4,248 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें प्रति स्कूल 36 सीटें हैं, जबकि मेधावी विद्यार्थियों के लिए रेजिडेंशियल स्कूलों में वर्तमान में प्रति स्कूल 50 सीटें उपलब्ध हैं.
इसी तरह 11वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में 11,187 सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा के लिए कुल स्वीकृत प्रवेश सीटें 15,104 हैं, जिनमें से स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के 3,917 विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में इन सीटों के अंतर्गत पदोन्नत किया जाएगा. इसके अलावा , 11वीं कक्षा के प्रवेश के लिए मेधावी विद्यार्थियों हेतु रेजिडेंशियल स्कूलों में 4,600 सीटें उपलब्ध हैं.

9वीं कक्षा के प्रवेश के लिए 93,300 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेश कराया है, जिनमें से 74,855 आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो चुके हैं. इसी प्रकार 11वीं कक्षा के लिए अब तक 1,10,716 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 92,624 आवेदन सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं. दोनों कक्षाओं के 36,537 विद्यार्थी अभी अपने आवेदन जमा करने के अंतिम चरण में हैं.
- Rajasthan News: रेल सेवाओं का मारवाड़ मूंडवा और नावां सिटी स्टेशनों पर ठहराव
- इस शहर में एक दिन के लिए नॉनवेज बिक्री पर बेन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
- रायपुर साहित्य उत्सव में ‘नई पीढ़ी की फिल्मी दुनिया’ पर परिचर्चा, सिनेमा और साहित्य के संबंधों पर हुआ विमर्श
- Rajasthan News: शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यदिवस विरोध में वकील, नहीं करेंगे पैरवी
- शंकराचार्य के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- धर्माचार्यों का अपमान कर रही BJP, सत्ता के अहंकार में चूर सरकार को अब शासन में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं


