सुप्रिया पांडे,रायपुर। आज हम आपको एक ऐसे राज्य के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस ने एक नई तरकीब अपनाई है. जहां नियम तोड़ने वालों से चालान नहीं काटा जाता, बल्कि चॉकलेट बांटी जा रही है और चॉकलेट देकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में समझाया जाता है.
दरअसल ये पूरा मामला गोवा का है, जहां यातायात पुलिस ने क्रिसमस के मौके पर ये फैसला लिया है. पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को चॉकलेट बांटे और दुपहिया वाहन चालकों को शिक्षित कर उन्हें यातायात सुरक्षा नियमों की सामान्य जानकारी भी दी.
यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने वालों को उनकी सुरक्षा के बारे में बताया. साथ ही क्रिसमस के मौके पर खास संदेश भी लोगों तक फैलाया कुछ ऐसे वाहन चालक नजर आए. जिन्होंने आईएसआई मार्का वाले हेलमेट लगाए थे. साथ ही हेलमेट का स्ट्रैप भी कुछ लोगों ने सही तरीके से नहीं लगाया था. जिसे पुलिस ने शिक्षित किया और यातायात के नियम समझाए.