Operation Sindoor Debate, Parliament Monsoon Session: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘हम यहां पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन आपके दोस्त उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। आप खुद गलतियां करते हैं और फिर हम पर उंगली उठाते हैं। पहलगाम हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया – क्या सरकार को पहले से पता था।’ खड़गे ने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि ‘पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई थी और वह इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं।’ लेकिन असली जवाबदेही उपराज्यपाल की नहीं, गृह मंत्री की है। कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी? हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। तुम सब पहाड़ खोदोगे, तो चूहा ही मिलेगा।’

स्पर्म तस्करी का भंडाफोड़; महिला डॉक्टर समेत 10 लोग अरेस्ट, चौंका देगा यह पूरा मामला

पीएम की गैर-मौजूदगी पर उठाए सवाल

खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठाए। खरगे ने कहा कि जब इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है तो पीएम को यहां मौजूद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में भी नहीं आए। खरगे ने कहा कि ये आज जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी जब ये बच्चे थे तो कहते थे चाचा नेहरू आए। खरगे ने केंद्र पर टारगेट करते हुए कहा कि आपने सिर्फ झूठ के कारखाने बनाए। लोग आपकी बातों पर भरोसा नहीं करेंगे। आपको सच बोलना चाहिए। सरकार सच सुनने का साहस दिखाए। आप बिना बुलाए गले जाकर मिलते हैं।

Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे

क्या पहले से ही हमले की आशंका थी?

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने हमले से तीन दिन पहले अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी थी कि उन्होंने अपना दौरा रद्द किया। खरगे ने कहा कि उन्होंने इस बात का लिखित रूप से भी जवाब मांगा था। उन्होंने कहा कि यह सरकार अहंकार में डूबी है। यह हमारी बातों का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन आपका अहंकार तोड़ने वाले लोग आएंगे।

नर्स और फार्मासिस्ट की ‘जिस्म’ कहानी; हॉस्पिटल में दोनों ने कई बार संबंध बनाए; फिर कहानी में आया ट्विस्ट और इश्क का हुआ दर्दनाक अंत

गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी के पास विपक्षियों द्वारा दी गई गालियों का तो हिसाब है लेकिन ट्रंप के सीजफायर की बातों का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा कि पांच जेट्स गिराए गए। आपका दोस्त बोल रहा है, जिसके प्रचार के लिए जाते हो, विदेश में जाकर किसी का प्रचार कोई करता है। आजतक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इसको आप बता सकते हैंय़। मोदी जी से देश जानना चाहता है कि वो साफ-साफ कहें कि हमारा एक भी जेट नहीं गिरा।

घृणित!! भयानक!! बंगालियों पर थोपा जा रहा ‘भाषाई आतंक’…; ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बच्चे को भी नहीं छोड़ा’

पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं – खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं।’

‘अखिलेश यादव जी… आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत हों,’ भरी लोकसभा में सपा प्रमुख के सवाल पर भड़के अमित शाह? पी चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस को घेरा

प्रियंका गांधी ने शुभम द्विवेदी का उदाहरण दिया

कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि, जो जवान देश की सुरक्षा में शहीद हो गए, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हम सच्चाई से आंखें मिलाकर बात करें. प्रियंका गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में बहुत कुछ कहा, देशभक्ति की बातें कीं, इतिहास का जिक्र किया, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं बताई– आखिर पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ? अगर सरकार ये दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं, तो फिर इतने बड़े आतंकी हमले को अंजाम कैसे दिया गया? प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है।’

Parliament Monsoon Session Live: ‘पहलगाम के बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए…’, लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

अखिलेश यादव ने किए सवाल

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल करते हुए कहा, ‘आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा। जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी।’

‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है

अमित शाह ने लोकसभा में क्या कहा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार दिया गया। मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ अमित शाह ने कहा कि हमने पहलगाम के आतंकियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं शाह ने कहा, ‘कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।’

सरकार के पक्ष में बोलने की सजा ? ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से बाहर किये गए मनीष तिवारी और शशि थरूर ; कांग्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया नाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m