कुमार इंदर, जबलपुर/हेमंत शर्मा, इंदौर। पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मध्य प्रदेश में आक्रोश भड़क गया है। जबलपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए है। कलेक्ट्रेट के पास विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आवाज उठाई है।

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज जबलपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगे। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तरी दिनाजपुर में हुई घटनाओं को लेकर महिलाओं में भारी गुस्सा जताया है। आंदोलन कर रही महिलाओं ने सत्ताधारी TMC के कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट और अत्याचार करने का आरोप लगाया।

राजभवन पहुंचा नर्सिंग घोटाले का मामला: कांग्रेस ने राज्यपाल से की शिकायत, विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और सर्वदलीय जांच की मांग

सामाजिक संगठन लक्ष्मीबाई केलकर सेवा समिति के बैनर तले हुए विरोध प्रदर्शन में जबलपुर के कलेक्ट्रेट के पास विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भेजा गया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी आवाज उठाई।

CBI का छापा: मंदसौर तक पहुंची नर्सिंग घोटाले की जांच, बीते 20 घंटों से कॉलेज में कार्रवाई जारी…

इंदौर में भी आक्रोश

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीच सड़क पर महिला और पुरुष को कोड़े मारने की घटना पर देशभर में नाराजगी है। नाराजगी का कारण यह भी है कि वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और उनके समर्थक कहते सुनाई दे रहे हैं कि शरिया कानून में ऐसा ही होता है। इस मुद्दे को लेकर इंदौर में मां अहिल्या मंच ने ममता राज की तुलना तालिबानी राज से करते हुए केंद्रीय समिति से जांच कराने की मांग की। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m