रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने की घटना को लेकर सर्व समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस मामले पर मंगलवार को अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में सर्व अग्रवाल समाज रायपुर की ओर से सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके. साथ ही, सर्व समाज ने 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित करने की घोषणा की. धरने की शुरुआत भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी, जिसमें प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे.

समाज में रोष और कार्रवाई की मांग

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल द्वारा महापुरुषों और आराध्य देवताओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. सर्व समाज का कहना है कि यह बयान न केवल धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी नुकसान पहुंचाने वाला है. प्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस मामले में अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एनएसए या रासुका जैसी धाराएं लगाई जाएं.

बैठक में शामिल रहे प्रमुख सदस्य

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि बैठक में समाज के संरक्षक सियाराम अग्रवाल, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कैलाश मुरारका, सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश दरयानी, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, कैट अध्यक्ष अमर पारवानी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे. बैठक का संचालन डॉ. अशोक अग्रवाल और मनमोहन अग्रवाल ने किया.

सर्व समाज ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ जैसे शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक प्रदेश में इस तरह की विभाजनकारी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.