Bihar Weather: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राज्य में पिछले 2 दिनों से मौसम की स्थिति बारिश वाली बनी हुई है. आज तीसरे दिन भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज बिहार के 12 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 

तापमान में होगी बढ़ोतरी 

राज्य के तापमान की बात करें, तो आज दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी का महीना खत्म होते-होते राज्य के दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर सकता है.

इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 23 फरवरी दिन रविवार को राज्य के पूर्वी भाग के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ हल्की बारिश के आसार है. जिसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बिहार में आज जो भी विकास दिख रहा है, यह सब प्रधानमंत्री के कारण है’